Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यInd vs SF: भारतीय टीम की करारी हार के बाद, खिलाडियों ने...

Ind vs SF: भारतीय टीम की करारी हार के बाद, खिलाडियों ने क्या कहा ?

खेल–केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रन से करारी शिक्सत दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर सिमटी थी, जिसके बाद टीम इंडिया 209 रन पर सिमटी पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 77 रन की बढ़त मिली। हालांकि, चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 130 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया को 208 रन का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 135 रन पर ऑलआउट हो गई। आइये जानते हैं टीम िंडिया की हार के बाद किसने क्या कहाः-

 

भारत

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली ने कहा, ‘हम इस मैच को 70 करीब रन से हार गए, लेकिन हम यदि पहली इनिंग में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने में कामयाब रहते तो हम उन्हें 220 तक रोक सकते थे। शुरुआती के तीन दिन तक हम इस मैच में बने हुए थे, लेकिन चौथे दिन लगातार हमारे बल्लेबाज आउट होते रहे, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।
अफ्रीकी गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि उन्होंने शॉर्ट बॉल का जमकर इस्तेमाल किया, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने सही लेंथ पर गेंद फेंकी। टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि हमें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने होगा। हमें पार्टनरशिप में रन बनाने होंगे, ये पूरा खेल ही पार्टनरशिप का है।कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि इस मैच में बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों से नहीं सीखा और दूसरी पारी में भी वही गलती की जो पहली पारी में की थी। अंत में उन्होंने कहा कि इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है, जो इस दौरे में हमें आगे काम आएगी।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसीस ने कहा, ‘इस पूरे मैच में टीम इंडिया हमसे बेहतर स्थिति में थी। पहली पारी में जिस तरह से पहले घंटे में हमें झटके लगे, उसे देखते हुए मुझे लगा था कि इस पिच पर 270 रन काफी रहेंगे। लेकिन हम 286 रन बनाने में कामयाब रहे।टीम इंडिया को शुरुआती झटके देने में भी कामयाब रहे, लेकिन पांड्या ने कमाल की पारी खेली। हालांकि हमें पता था कि वो रिस्क लेंगे और किसी भी बॉल पर अपना विकेट गंवा देंगे और वही हुआ। दूसरी पारी में 90/7 के बाद एबी डीविलियर्स ने शानदार पारी खेली। हमारा प्लान था कि हम 350 रन की लीड ले सकें, लेकिन बॉल ने जो किया वो हैरान करने वाला रहा। ऐसा लग रहा था कि ये डे-नाइट टेस्ट मैच की पिच है। अंत में उन्होंने कहा कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैचा हमेशा अहम होता है और इस मैच हो हम हर हाल में जीतना चाहते थे और हमारे गेंदबाजों ने वो करके दिखाया। इस मैच के हीरो रहे वर्नोन फिलेंडर ने कहा कि आमतौर पर न्यूलैंड्स की पिच स्लो रहती है, लेकिन जिस तरह से इस बार यह पिच खेली है, उसने कमाल कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरी टीम ने खेला है वो कमाल है। मैं ब्रेक के बाद मैदान पर अपनी वापसी कर रहा था और इस मैच को लेकर थोड़ा नर्वस था।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments