Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homeअन्यपोलियो मुक्त धरती के नारो में सैकड़ो स्कूली बच्चे...

पोलियो मुक्त धरती के नारो में सैकड़ो स्कूली बच्चे शामिल ।

भारत और से पोलियो मिट चौका है पर पडोसी देशों में उसकी मौजूदगी अभी भी एक ख़तरा है –लिहाज़ा सुस्त न पड़े और पोलियो के खिलाफ जंग जारी रखें –यही सन्देश लेकर आज दुनिया के कई देशों से 200 विदेशी नागरिक और कई स्कूलों के बच्चों ने अशोक विहार की स्लम एरिया वज़ीर पर जे जे कॉलोनी  में रैली निकाली -अशोक विहार महाराजा अग्रसेन स्कूल से शुरू हुयी इस रैली में डीएवी स्कूल अशोक विहार सहित छ स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया -हाथों में पोलियो मुक्त भारत के श्लोगन वाले तख्तियां लिए ये बच्चे और विदेश नागरिक जे जे कॉलोनी की सडकों और गलियों में घूमें —दुनिया भर से रोटेरियन दिल्ली के स्कूलों और स्लम बस्तियों रैली निकाल कर यह आगाह कर रहे है की भारत ने पोलियो से जंग तो जीत ली है पर पडोसी देशों से यह फिर भारत में दस्तक दे सकता है –लिहाज़ा सजग और सचेत रहने की जरूरत है —-राष्ट्रिय  टीकाकरण दिवस  के अवसर पर इस रैली का आयोजन रोटरी क्लब ने किया -इनका भी मानना है की बेशक भारत से पोलियो ख़त्म हो चुका है लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्ता से यह फिर भारत में आ सकता है — जब तक पोलियो पूरी दुनिया से पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता यह जागरूकता अभियान जारी रहेगा —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments