Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनचित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ

चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ

अशोक विहार के गैलक्सी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट ट्रस्ट के द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया  | अशोक विहार एफ ब्लॉक, फेस 1 स्थित ये आर्ट ट्रस्ट के सहयोग से “विब्ग्योर” विषय पर सतरंगी छठा बिखेरती हुई चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। 
हिमान्शु की यह पहली एकल चित्रकला प्रदर्शनी है जोकि अपनी कला की शिक्षा लेने के दौरान इन्होने नेशनल गैलक्सी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट ट्रस्ट के सहयोग से चित्रकला प्रेमीयों के समक्ष रखी। ये ट्रस्ट उन प्रतिभाशाली और जुझारू कलाकारों को निःशुल्क गैलरी स्पेस देती है जिससे इन कलाकारों की प्रतिभा को सबके सामने लाया जा सके|
 
इस क्षेत्र में अपना नाम बना रहे हिमान्शु मान के 16 चित्रों की प्रदर्शनी की गयी | ये प्रदर्शनी 30 नवम्बर 2015 तक देखी जा सकती है इस प्रदर्शनी में कई महान चित्रकारों ने शिरकत की चित्रकार आहुति नारायण, नमीष अरोड़ा के साथ कई कला प्रेमी मौजूद थे।यह हिमान्शु की पहली एकल चित्रकला प्रदर्शनी है हिमांशु की सभी पेंटिंगस एक्रीलिक माध्यम से कैनवास पर बनाई गई हैं| आर्ट ट्रस्ट के निदेशक रूपचंद ने बताया की हिमांशु की पेंटिंग्स में इतनी प्रतिभा झलक रही थी की प्रदर्शनी में आये सभी दर्शक उनकी  पेंटिंग्स  की ओर आकर्षित होते नज़र आये उन्हें ये चित्र काफी प्रभावी लगे| हिमांशु की चित्रकला का मुख्य विषय प्रमुख हस्तियाँ रही जैसे – कलाम साहब, भगत सिंह, मंगल पाण्डे,  बॉक्सर मेरी कॉम, राज कपूर, दिलीप कुमार व अमिताभ बच्चन |
 
हिमांशु ने इस चित्रकला प्रदर्शनी की सफलता का श्रेय अपने स्कूल के अध्यापक अनूप श्रीवास्तव व प्रिंसिपल हरीन्द्र कुमार को दिया है। जहाँ उनकी चित्रकला की ओर प्रेम और प्रतिभा को समझा गया और कला अध्यापक के कहने पर रूपचंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट ज्वाइन करने की सलाह दी गई और मात्र 4 महीने में 16 चित्रों कला का निर्माण किया। हिमांशु की प्रतिभा और लगन को देखते हुए गैलक्सी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट ट्रस्ट  के निदेशक ने इनकी एकल प्रदर्शनी का निर्णय लिया। ये प्रदर्शनी 30 नवम्बर 2015 तक देखि जा सकती है इस प्रदर्शनी में कई महान चित्रकारों ने शिरकत की चित्रकार आहुति नारायण, नमीष अरोड़ा के साथ कई कला प्रेमी मौजूद थे।
himanshu

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments