Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिआप विधयाक ऋतुराज पर महिलाओं ने लगाए मार - पीट के...

आप विधयाक ऋतुराज पर महिलाओं ने लगाए मार – पीट के आरोप

किराड़ी के विधायक ऋतुराज जहाँ कहीं भी  कोइ कार्यक्रम  करते है ये महिलाएं और ये लोग वहां पहुंच जाते है और जमकर  नारेबाजी करते है –इनका  आरोप है की इलाके की  कुछ महिलायें और लोग पानी की समस्या को लेकर उनके घर शिकायत करने गए तो विधायक साहब ने गाली गलौच कर महिलाओं के साथ मारपीट की –उनके कपडे तक फाड़ डाले –इन महिलाओं  ने इसकी  शिकायत अमन विहार थाना पुलिस को भी दी है लेकिन पुलिस विधायक पर कोइ करवाई नहीं कर रही है –यह  मुख्य्मंत्री  अरविन्द केजरीवाल की दोहरी मानसिकता का प्रमाण बता रहे है –इन महिलाओं का कहना है की विधायक के घर सीसीटीवी कैमरे लगे है जिसमें सब कुछ कैद है — पुलिस इन सीसीटीवी कैमरों की  जांच क्यों नहीं कर रही है –?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments