Wednesday, December 18, 2024
spot_img
Homeअन्यऑड-ईवन स्कीम लागू होने के दौरान डीटीसी को हुआ भारी नुकसान

ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के दौरान डीटीसी को हुआ भारी नुकसान

दिल्ली में पिछले दिनों ओड इवन के दौरान सरकार ने जो पर्यावरण बसे हायर की उनमे स्कूलो की बसे और निजी बसे शामिल थी । इनमें से काफी बसें इस तरह नरेला में हरियाणा बॉर्डर पर खड़ी रहती थी । ये देखकर फेडरेशन ऑफ़ नरेला के महासचिव सुंदरलाल खत्री को शक हुआ कि  ये बसे सड़को पर नही चलकर यहां खड़ी रहती है कहीं इसकी पेमेंट तो नहीं की जा रही है । सुंदरलाल खत्री ने RTI लगाकर  इस तरह हायर की गई बसो की संख्या और उससे आमदनी व इन बसों को कितना भुगतान किया गया ये  जानना चाहा । आधे से भी कम डिपो से जवाब आये वे भी आधे अधूरे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments