दिल्ली में पिछले दिनों ओड इवन के दौरान सरकार ने जो पर्यावरण बसे हायर की उनमे स्कूलो की बसे और निजी बसे शामिल थी । इनमें से काफी बसें इस तरह नरेला में हरियाणा बॉर्डर पर खड़ी रहती थी । ये देखकर फेडरेशन ऑफ़ नरेला के महासचिव सुंदरलाल खत्री को शक हुआ कि ये बसे सड़को पर नही चलकर यहां खड़ी रहती है कहीं इसकी पेमेंट तो नहीं की जा रही है । सुंदरलाल खत्री ने RTI लगाकर इस तरह हायर की गई बसो की संख्या और उससे आमदनी व इन बसों को कितना भुगतान किया गया ये जानना चाहा । आधे से भी कम डिपो से जवाब आये वे भी आधे अधूरे ।