Wednesday, December 18, 2024
spot_img
Homeराजनीतिआप के आधा दर्जन विधायक और मंत्री कूदे चुनाव प्रचार में

आप के आधा दर्जन विधायक और मंत्री कूदे चुनाव प्रचार में

दिल्ली में होने वाले एमसीडी उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी  के विधायक और मंत्री भी अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने कूद पड़े है — आप के विधायक जगह-जगह यही प्रचार कर रहे  है कि विधायक और पार्षद यदि एक ही पार्टी के होंगे, तो विकास दोगुना होगा। 

अब वज़ीरपुर वार्ड को ही ले लो….. इस सीट पर आस पास की विधान सभाओं के सभी विधायक भी सचिन सिंघल के पक्ष में जोर शोर से प्रचार कर रहे है —

वज़ीरपुर

 वार्ड में आप के प्रत्याशियों के समर्थन में कई विधायकों ने जगह जगह नुक्कड़ सभाएं की ऐसी ही एक नुक्कड़ सभा हुई केशवपुरम में, जहाँ आप सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा भी पहुंचे –इस सभा को आप विधायक महेंद्र गोयल , पूर्व मंत्री जितेन्द्र तोमर , सोमदत्त , पवन शर्मा , राजेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया –सभी ने आप सरकार की उपलब्धियों को ही सामने नहीं रखा बल्कि यह भी समझाया की यदि विधायक और निगम पार्षद एक ही पार्टी  के होंगे तो विवाद नहीं विकास की बयार बहेगी –जल और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने पानी और बिजली के बिलों में राहत से ज्यादा स्कूलों में हुए सुधार का ज्यादा जिक्र किया —

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments