प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी १४ अक्टूबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक का उद्धघाटन करेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री भोपाल जाएंगे । जिसकी जानकारी शिवराज ने ट्वीट कर दी। शिवराज ने कहा की प्रधानमंत्री ने उनका निमंत्रण स्विकार कर लिया है। शिवराज के मुताबिक शौर्य स्मारक के उद्घाटन के लिए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेना के प्रमुखों को भी निमंत्रण दिया जाएगा।शौर्य स्मारक बनने का काम २०१० में शुरू हुआ था जो अब बनकर तैयार हो गया है। लगभग 12 एकड़ में बने शौर्य स्मारक में कांच पर देश के शहीदों के पराक्रम की गाथाएँ लिखी होंगी। यहां एक ओपन थिएटर भी बनाया गया है जहां उनकी वीरता की कहानियों का मंचन भी होगा। इसके साथ ही एक म्यूजिकल फाउन्टेन भी होगा जो राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुन पर चलेगा।