Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यबुद्धविहार में कैंडल मार्च का आयोजन, अग्रवाल समाज फाउंडेशन की पहल

बुद्धविहार में कैंडल मार्च का आयोजन, अग्रवाल समाज फाउंडेशन की पहल

दिल्ली के बुद्ध बिहार इलाके में अग्रवाल समाज फाउंडेशन की ओर से कैंडल मार्च निकाला  गया।  ये कैंडल मार्च आईएएस अधिकारी बीके बंसल परिवार की  आत्महत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर निकाला गया।  पद यात्रा में शामिल लोगो के मुताबिक़  बंसल परिवार के साथ ज्यादती हुई जिससे परेशान होकर पूरे परिवार ने खुद को ख़त्म कर लिया।  अग्रवाल समाज फाउंडेशन के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी इस कैंडल मार्च में हिस्सा लिया और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच की मांग भी की। गौरतलब है की रिश्वत लेने के आरोप में  घिरे  कॉरपोरेट मामले के पूर्व महानिदशेक बीके  बंसल ने मंगलवार को बेटे के साथ ख़ुदकुशी कर ली थी।  इसके पहले उनकी पत्नी और बेटी ने मधुविहार के फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  लोगों का मानना हैं की अगर बंसल एक भ्रष्ट अधिकारी होते तो उनके पास अकूत संपत्ति भी होती लेकिन वो अपने परिवार के साथ एक छोटे से फ्लैट में रहते थे। पूरे परिवार की आत्महत्या के बाद लोगों की भावनाएं बंसल परिवार से जुड़ती दिख रही हैं और वो न्याय की माँग के साथ सड़कों पर उतर रहे हैं।  अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने पूरे अग्रवाल समाज को एकजुट होने की अपील की  और कहा  की न्याय के मांग की इस मुहीम को राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जायेंगे। अग्रवाल  समाज के साथ अन्य सामाजिक  लोग भी अब इस मुहीम से जुड़ते दिख रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments