Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षारोहिणी के माउन्ट आबू स्कूल में इंटरस्कूल चेस चैंपियनशिप का आयोजन ,...

रोहिणी के माउन्ट आबू स्कूल में इंटरस्कूल चेस चैंपियनशिप का आयोजन , 1000 बच्चों ने लिया हिस्सा 

रोहिणी सेक्टर-5  के  माउन्ट आबू पब्लिक स्कूल में इंटरस्कूल चेस टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया जिसमें सीबीएसई के 75 स्कूलों के 1000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।खास बात ये रही की इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने आकर न केवल स्टूडेंट्स की हौंस्लाफ्जाई की बल्कि स्कूल प्रशासन को इस आयोजन के लिए बधाई दी । 

 इस आयोजन में चैस टूर्नामेंट के अलावा दूसरे रंगा-रंग कार्यक्रम भी हुए जिनका यंहा आये मेहमानों ने पूरा आनंद लिया। तीन दिन चलने वाले इस चैस टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को चेस खेलते देखकर देश में चेस के प्रति बढ़ते लगाव आसानी से समझा जा सकता है । प्रसिद्ध पहलवान सुशिल कुमार इन बच्चो में कल के भावी खिलाड़ियो को देखते है और भारत में चैस के खेल के प्रति इतना लगाव देख कर सुशील कुमार भी बहुत खुश दिखाई दिए।  
 माउन्ट आबू स्कूल पिछले तीन साल से चेस को बढ़ावा देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है । स्कूल की प्रिसिपल अरोड़ा चेस टूर्नामेन्ट को लेकर काफी उत्साहित दिखी और सुशील कुमार को इस आयोजन में आने और बच्चो के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया  । 
 चेस टूर्नामेंट के ज़रिये इस खेल को बढ़ावा देने की कोशिश ये साबित करती है की क्रिकेट के अलावा भी ऐसे बहुत से खेल हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं । 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments