दिल्ली का केशवपुरम पुलिस थाना एक ऐसा थाना होगा जहां सुरक्षा के साथ शिक्षा भी दी जायेगी। दिल्ली के इस थाने में अब कंप्यूटर क्लास चलेगी जिसमें आसपास के रहने वाले गरीब बच्चे पढ़ेंगे।
नार्थ वेस्ट डीसीपी मिलन्द महादेओ दुम्बरे ने इसका उद्धघाटन किया। थाने के पहली मंजिल पर ये कंप्यूटर कोचिंग सेण्टर चलेगा। थाने में कंप्यूटर कोचिंग शुरू करने का विचार 13 महीने पहले आए SHO के एस एन सुबुद्धि का है। जनता की समस्या सुनने और उसके समाधान में तत्पर रहने वाले सुबुद्धि ने स्थानीय लोंगो की मदद से इस काम को अमली जामा पहनाया। जिसकी सराहना डीसीपी के अलावा एसीपी विकास कुमार ने की और अपना भरपूर योगदान दिया। उनके मुताबिक़ गरीब बच्चों के लिए ये एक सरहानीय कदम है। दिल्ली पुलिस की ये पहल उन गरीब बच्चों के लिए एक वरदान साबित होगी जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ है।