Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली पुलिस और 24 x 7 केयर फाउंडेशन ने आयोजित किया बुजुर्गों...

दिल्ली पुलिस और 24 x 7 केयर फाउंडेशन ने आयोजित किया बुजुर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम

दिल्ली के पीतमपुरा के केशव महाविद्यालय में वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे  के मौके पर बुजुर्गों के लिए खास ‘आशिर्वाद ‘ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दिल्ली पुलिस और 24 x 7 केयर फाउंडेशन के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम ‘आशीर्वाद’ में इन सबको हँसी ख़ुशी के कुछ पल देने का एक अनूठा प्रयास किया गया। मंच पर मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, युसूफ भारद्वाज और अरुण जैमिनी जैसे प्रख्यात कवियों ने वहां उपस्थित बड़ी संख्या में मौजूद बुजुर्गों के अलावा पुलिस महकमे के अधिकारियों का भरपूर मनोरंजन किया। हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा की  व्यंग के साथ साथ अपने चिर परिचित अंदाज में इन उक्तियों के साथ सन्देश देते नजर आये की ‘उम्र बूढी होती है मगर मन बूढ़ा नही होना चाहिए । जिंदादिली और उत्साह कम नही होना चाहिए । हर बुजर्ग एक सिपाही की तरह चौकस रहेगा तो हमारा देश भी सुरक्षित रहेगा ‘ । साथ ही देश के मौजूदा हालात और पड़ोसी मुल्क से बिगड़े रिश्ते पर भी टिपड़्ड़ी की। मंच पर कवियों का हास्य पुलिस के तनाव भरी जिंदगी और बुजुर्गों के अकेलेपन में खुशियों की  सौगात लेकर  आया। वहाँ मौजूद सभी लोंगों ने बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम  को एक सार्थक कदम बताया और सरहाना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments