Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअन्यदिल्ली सरकार से नाराज है जनता ! रोहिणी में केजरी के काम...

दिल्ली सरकार से नाराज है जनता ! रोहिणी में केजरी के काम का रियल्टी चेक

दिल्ली सरकार अपने कामों के प्रचार में करोड़ों खर्च करती है लेकिन जनता केजरीवाल सरकार के कामकाज से खुश नहीं लग रही।  दरअसल दिल्ली के रोहिणी सेक्टर -11 में सरकार जनता की राय जानने की कोशिश दिल्ली दर्पण की ओर से की गयी तो लोग केजरीवाल की सरकार के काम से खासे नाराज दिखे।  लोगों का कहना है की केजरी सरकार ने जो वादे किये थे वो पूरे नहीं किये। अब तक  ना तो उन्हे इलाक़े में  cctv नज़र आते हैं , ना बसो में  मार्शल  और फोगिंग भी इलाक़े मैं तब शुरू की गयी जब डेंगू और चिकेनगुनिया की बीमारी बुरी तरह फ़ैल चुकी थी | मोहल्ला  क्लिनिक को लेकर भी लोगो में  रोष है, उनका आरोप है की सरकार ने अपने मंत्रियो के  निजी संपत्तियों  पर क्लिनिक खोले जहा इलाज के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति की जाती है और जगह के किराए के एवज मैं मोटी रकम सरकारी ख़ज़ाने से वसूली जा रही है | ज्यादातर मोहल्ला क्लीनिक्स में मरीज़ो के बैठने तक की सुविधा ठीक से नहीं है | दुकानदार से लेकर हर कोई दिल्ली सरकार के काम से नाखुश नजर आया।  लोगो का कहना है कि फ्री wi-fi और नये कॉलेज जैसे ज़रूरी वादे सरकार पूरी तरह से भूल चुकी है, बिजली-पानी के बिल कम होने की जगह कई गुना ज़्यादा आते हैं जिनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है | लोगो ने जीरो न. देते हुए केजरीवाल सरकार को पूरी तरह असफल बताया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments