फरीदाबाद के एशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में मौका था दीक्षांत समारोह का जिसमें बतौर मुख्य अतिथी शिरकत करने पहुँचे हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी।
राज्यपाल ने छात्रों के बीच डिग्रीयाँ भी प्रदान की और उनको संबोधित भी किया। इस मौके पर तेरह मास्टर्स ऑफ़ टेक्नोलॉजी की डिग्री और एक सौ सत्तर बीटेक की डिग्रीयाँ इन स्टूडेंट्स के बीच बाँटी गई। अपने कई सालों की मेहनत पूरी होने पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स भी बेहद उत्साहित दिखे और सबने अपने कॉन्वोकेशन को स्पेशल बनाने के लिये एशलॉन कॉलेज की खूब तारीफ भी की।
शिक्षकों ने भी इस मौके पर सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की पासिंग बैच में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
बढ़ते कम्पटीशन के दौड़ में भी एशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाया है और यहाँ से डिग्री लेकर निकले ये स्टूडेंट्स इस बात को प्रमाणित भी करते हैं।