आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से कहा है कि राजनीतिक दल के बीस हजार चंदा देने पर जानकारी न देने वाले नियम को बदला जाए। सभी दल कैशलेस चंदा लें, सभी राजनीतिक दल और सरकार के विभाग पर RTI लागू हो। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने केंद्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था की वो राजनीतिक दलों के चंदे पर पारदर्शिता के लिए तैयार हैं। एक प्रस्ताव उन्होंने ऑल पार्टी मीट में दिया लेकिन चर्चा नहीं हो पाई। चुनाव आयोग ने भी प्रस्ताव दिया है कि दो हजार तक का जो चन्दा पार्टियों को आये सिर्फ वो ही कैश में लिया जाए।
चुनाव फंडिंग में काला धन और भ्र्ष्टाचार की रकम न आये उसे रोकने में केंद्र सरकार को बस एक मजबूत निर्णय लेने की जरूरत है। मौजूदा कानून में प्रावधान के मुताबिक अगर राजनीतिक दल 20 हजार तक का चंदा लेती हैं तो उसकी जानकारी नहीं देनी होती जिसका फायदा सभी पार्टियां उठाती रही हैं। देखें ये विडियो रिपोर्ट।
आम आदमी पार्टी ने उठाया राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग में पारदर्शिता का मुद्दा
RELATED ARTICLES