Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeराजनीतिरोहिणी जोन निगम कार्यालय में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिये प्रशिक्षण शिविर का...

रोहिणी जोन निगम कार्यालय में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिये प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

 

नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार  लगातार प्रयास करती दिख रही है की लोगों की परेशानियों को दूर किया जाये। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी ज़ोन में नगर निगम की तरफ से  IT एक्सपर्ट बुलाकर जोन के अधिकारियो और  कर्मचारियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की  ट्रेनिंग दी जा रही है  । इन्हें बताया जा रहा है की  कैसे इलेक्ट्रोनिक माध्यम से पेमैन्ट स्वीकार करें या भुगतान करें।  एटीएम कार्ड , डेबिट कार्ड , स्वेप मशीनों की ट्रेनिंग यहां करीब पांच सौ कर्मचारियों को दी गई । यहां करीब पाँच सौ कर्मचारियो ने डिजिटल वॉलेट और अन्य कैशलेस पेमेंट के तरीक़ों की जानकारी ली और बारीकी से सीखा । अब निगम के ये अधिकारी और ऑफिस के कर्मचारी इसके बाद अलग अलग वार्डो में जाकर कैशलेस के  फायदे ओर तरीके सिखाएगें ।

रोहिणी जोन के चेयरमैन देवेंद्र सोलंकी भी इस ट्रेनिंग कैंप में मौजूद थे। अब इस योजना से लोगो को लाइनों से छुटकारा मिलेगा , जेब तरासी का डर नही होगा साथ ही कैश लेकर जाते वक्त लूट के साथ सात  जान भी जाने का खतरा रहता है । यदि इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट होगी तो इस तरह की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा ।

 देखें विडियो रिपोर्ट :

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments