ये हैं देवली विधान सभा के वो गुस्साए लोग जो कि जल बोर्ड चेयरमैन के खिलाफ इसलिए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं कि उनके इलाके का पानी पास के ही जामिया हमदर्द असपताल को डायवर्ट किया जा रहा है। लोगो का आरोप है कि अभी संगम विहार देवली और अंबेडकरनगर के कुछ इलाके को लगभग 3.5 एम.जी.डी. पानी की सप्लाई की जाती है जिसके बाद भी पानी कि गर्मियों में काफी किल्लत रहती है लेकिन इस डायवर्जन के बाद इस इलाके में लगभग 2.5 एम.जी.डी. ही पानी रह जाएगा। जिसके बाद पानी की किल्लत होना लाजमी है। यहां पर पिछले कई दिनों से जल बोर्ड विभाग की तरफ से पानी की लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा था जिसके चलते आज लोगों ने जेसीबी मशीन से जमीन खोद कर सारे पाईप निकाल डाले और वापस मिटटी डाल कर सब बंद कर डाला है। एसे में लोगों ने काम तो जरूर रोक दिया है लेकिन सरकारी काम में बाधा भी डाली है साथ ही गुस्साए लोगों ने एम.बी. रोड पर प्रदर्शन कर घंटो जाम लगाकर भी रखा है ।
जिस समय लोगों ने जेसीबी मशीन से पाईप तोड़कर बाहर निकाले उस समय इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश झारवाल जो कि दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य भी हैं भी वहां पर मौजूद थे एसे में उनका कहना है कि जल बोर्ड ने ये पाईप बिना परमीशन के डाले हैं जो कि कानूनी रुप से गलत है। फ़िलहाल सर्दी में पानी के इस झगड़े से साफ़ है आने वाली गर्मियों में पानी को लेकर बड़ी समस्याए खड़ी होंगी।