दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जीताने में झुग्गी झोपड़ी वोट का बड़ा योगदान था पर आज झुग्गी झोपड़ी सेल के पदाधिकारियों ने काले झंडे लेकर आम आदमी पार्टी का विरोध किया है। ये सब आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी है और आम आदमी पार्टी के खिलाफ ही प्रोटेस्ट कर रहे है। जगह है बवाना जेजे कॉलोनी जहां वार्ड के सबसे ज्यादा वोट है। जेजे सेल के जिला सचिव , महिला विंग की वार्ड अध्यक्ष और भी पदाधिकारी है। ये सब अपने केजरीवाल के साथ फोटो और आन्दोलन के दौरान के साबुत दे रहे है क्योकि आजकल आम आदमी पार्टी के कुछ लोग विरोध करने वाले AAP के ही पदाधिकारियों को विरोध करने पर कांग्रेसी करार दे देते है। पिछले दिनों बुराड़ी में आम आदमी पार्टी के कुछ लोगो ने विरोध किया तो आम आदमी पार्टी के ही दुसरे वर्कर्स ने उन्हें कांग्रेसी दे दिया था। मतलब सीधा है यदि आम आदमी पार्टी एक खिलाफ प्रोटेस्ट किया तो उन्हें भाजपा या कांग्रेस का एजेंट उनकी ही पार्टी कह सकती है। बवाना में यहा आज भले ही भीड़ कम हो पर मुद्दा बड़ा है क्योकि ये सब अकेले नही बल्कि पदाधिकारी है और इनके पीछे बड़ी संख्या में कार्य्र्कता है और बवाना विधायक पर टिकट में बवाना जेजे कालोनी की अवहेलना के आरोप लगा रहे है। ये काले झंडे और तख्तियां लेकर अपनी ही पार्टी का विरोध कर रहे है। इनका विरोध निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी को लेकर है। लोगों नका कहना है की जो लोग पार्टी में अन्ना आन्दोलन से साथ है , जिन्होंने पार्टी के कामों के लिए अपने घर तक बेच दिए उन्हें निगम चुनाव में अनदेखा कर एक ऐसे व्यक्ति को टिकेट दिया जो विधायक का खास है। इनका मानना है की पार्षद के लिए कोलोनी से ही किसी को टिकेट मिलनी चाहिए। इन लोगो के साथ आकर ही केजरीवाल साहब ने यहा आकर बिजली के कटे कनेक्शन जोड़े थे जिस कारण नरेला थाणे में FIR तक दर्ज हुई थी।
अब इन लोगों ने सीठे तौर पर चेतावनी दे दी है की अगर इनके बीच से किसी को टिकेट नहीं दिया गया तो ये पार्टी उम्मीदवार का साथ नहीं देंगे। साथ ही ये बीजेपी या कांग्रेस से भी नाराज है और इनका कहना है ये बीजेपी और कांग्रेस को भी वोट नही देंगे बल्कि यही का निवासी चुनाव में निर्दलीय खड़ा करेंगे और चुनाव जीतकर दिखायेगे।