निगम चनाव की घोषणा से ठीक एक घंटे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने मंगलवार को 49 पॉली क्लिनिक जनता को सौप दिए। अपने इलाके में हुए उद्घटान समारोह में कई विधायक भी मौजूद थे जिन्हें कहा गया की वो केजरीवाल सरकार के शानदार कार्यों को जनता तक पहुचाये –इस मौके पर सतेंद्र जैन ने कई नयी घोषणाएं भी की। इधर दिल्ली नगर निगम चुनावों की घोषण हुए और उधर चुनावी घोषणा से ठीक पहले आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दिल्ली में 49 पॉली क्लिनिक का उद्घटान एक ही स्थान से कर दिया। इस मौके पर आस पास के इलाकों के कई विधायक भी मौजूद थे।
मिनी हॉस्पिटल की तरह दिखने वाले इन पॉली क्लिनिक की ख़ास बात यह है की ये फैक्टरी में बनकर तैयार होते है और इन्हें यहाँ महज एक महीने में स्थापित कर दिया जाता है दिल्ली में ऐसे 150 मिनी हॉस्पिटल्स बनाएं जायेंगे। इस मौके पर सतेंद्र जैन ने ये घोषणा भी कर दी की दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बुजुर्गों और 21 साल तक के युवाओं को डीटीसी बस में फ्री यात्रा की सुविधा सरकार देने जा रही है। इन पॉली क्लिनिक में अच्छे डॉक्टर्स की व्यवस्था होगी — इस मौके पर सतेंद्र जैन यह कहना भी नहीं भूले की आप दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएँ ताकि विकास कार्य ज्यादा तेज़ी से हो सकें। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी दावा किया की दिल्ली सरकार किसी भी विकास कार्य का शिलान्याश नहीं करती बल्कि काम पूरा होने के बाद सीधे उद्घटान ही करती है। लेकिन मंगलवार के दिन आनन् फानन में ये उद्घाटन करने पड़े क्योंकि निगम चुनावों की घोषणा होने वाली थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दिया जनता को तोहफा
RELATED ARTICLES