[bs-embed url=”https://youtu.be/XSpCU_iqWYQ”]https://youtu.be/XSpCU_iqWYQ[/bs-embed]
रोहिणी वार्ड नंबर 60 से बीजेपी प्रत्याशी ऋतू गोयल के पति पर करोड़ों रुपये की जालसाजी से जुड़े दस्तावेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। साथ ही सवाल उठाये जा रहे हैं कि बीजेपी ने ऐसे भ्र्ष्ट शख्स की पत्नी को टिकट कैसे दे दिया ? रोहिणी क्षेत्र में फेसबुक और व्हाट्सअप पर ऋतु गोयल के पति मनोज गोयल पर करोड़ों रुपये के फर्ज़ीवाड़े के आरोपों वाले दस्तवेज घूम रहे हैं , बावजूद इसे भ्र्ष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा मानने वाले प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान के दौरान इस पर मौन हैं और साफ़ – साफ़ इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। चाहे वह आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी नीरू बजरंग हो या कांग्रेस प्रत्याशी सीमा कौशिक । हैरत की बात है की रोहिणी के जागरूक लोग बड़ी तादाद में ऋतू गोयल के पति मनोज गोयल के फर्ज़ीवाड़े से जुड़े दस्तावेज इलाके में वायरल कर रहे हैं लेकिन निगम में बीजेपी के भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वाले पार्टियां इससे किनारा कर रहे है। वहीँ ऋतु गोयल इन आरोपों को झूठा बता कर इसे राजनीतिक स्टंट करार दे रही हैं। ऋतू गोयल का कहना है की यह सब उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है जिसका जबाब वह चुनाव के बाद देंगी । ऋतू गोयल बेशक अपने पति लगे आरोपों के दस्तावेजों को ख़ारिज कर रही है लेकिन हैरत की बात है की यह सब झूठे हैं तो इसकी शिकायत पुलिस में क्यों नहीं की जा रही है। क्या ऋतु गोयल के पति चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे है ऋतु गोयल के जबाब जितने हैरान करने वाले हैं उतनी ही हैरानी इस पर है की सोशल मीडिया में ऋतु गोयल के पति मनोज गोयल के मुकदमों से जुड़े दस्तावेज कौन वायरल कर रहा है। विपक्षी पार्टियां या फिर बीजेपी के ही वे नेता जिन्हे ऋतु गोयल को टिकट मिलना हज़म नहीं हो पा रहा है ।