Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeराजनीतिविपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं - योगेंद्र यादव

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं – योगेंद्र यादव

[bs-embed url=”https://youtu.be/8p8GwhoyG6s”]https://youtu.be/8p8GwhoyG6s[/bs-embed]

रोहिणी विधानसभा के राजापुर गांव स्थित महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन मैदान में स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने पार्टी की योजनाओं, सिद्धांतों एवं निगम चुनाव में उठाये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने वार्ड नंबर 60 की पार्टी प्रत्याशी डॉ सविता मुखी के लिए लोगों से वोट करने की भी मांग की। इस मौके पर योगेन्द्र यादव ने कहा कि केवल स्वराज पार्टी ही ऐसी है जो निगम चुनाव में क्षेत्रीय और आम लोगों से जुड़े मुद्दे की बात कर रही है। वहीं उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन पार्टियों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।  हालांकि इस अवसर पर योगेन्द्र यादव ने चुनाव में पार्टी को कितने सीट मिलने की उम्मीद पर कहा कि वह अब भविष्यवाणी नहीं करते बल्कि भविष्य बनाते हैं। वहीं उन्होंने  आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग को पार्टी में किसी भी तरह की जिम्मेदारी के सवाल पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजेश गर्ग का साथ पार्टी को लम्बे अर्से तक मिलेगा।  नगर निगम चुनाव का समय काफी नजदीक है। सभी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र में वोट भी मांग रहे हैं। ऐसे में देखना अब यह होगा कि वार्ड नंबर 60 में स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव की मौजूदगी से पार्टी प्रत्याशी डॉ सविता मुखी को कितना फायदा मिलेगा। साथ ही यह भी देखने की बात होगी कि जब वोट डाले जायेंगे तो वोटर किसे वोट करते है और इस क्षेत्र का पार्षद कौन बनता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments