Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeराजनीतिचार महीने में गिर जायेगी केजरीवाल सरकार-प्रवेश वर्मा

चार महीने में गिर जायेगी केजरीवाल सरकार-प्रवेश वर्मा

[bs-embed url=”https://youtu.be/QaQ8sbf1HTc”]https://youtu.be/QaQ8sbf1HTc[/bs-embed]

दिल्ली में निगम चुनाव के बाद अब विधान सभा चुनाव भी महज चंद महीनों के भीतर ही होंगे।   आम आदमी पार्टी के तीस विधायक भाजपा हाईकमान के संपर्क में हैं और केजरीवाल सरकार गिरने वाली है।   ये दावा हम नहीं कर रहे , बल्कि पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा कर रहे हैं।  यकीन नहीं होता तो खुद ही सुन लीजिये। अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी के विधायक वेदप्रकाश ने पार्टी और पद छोड़कर भाजपा का दामन थामा है।  प्रवेश वर्मा का कहना है की वेदप्रकाश के रूप में केजरीवाल का पहला विकेट तो गिर ही चुका है , जल्द ही केजरीवाल एंड कंपनी ऑल आउट होने वाली है।   प्रवेश वर्मा प्रह्लादपुर गाँव में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे थे जहाँ उन्होंने पूठ खुर्द वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अंजू अमन कुमार के लिये रोड शो भी किया।  मीडिया से बात चीत के दौरान भी प्रवेश वर्मा ने पूरे दावे के साथ कहा की तीन चार महीनों में केजरीवाल सरकार गिर जाएगी और तीस से ज्यादा ‘आप’ विधायक भाजपा में शामिल होंगे।   कहते हैं बिना आग के धुआँ नहीं होता , ऐसे में अगर प्रवेश वर्मा के दावों को सच माने तो आम आदमी पार्टी के खेमे में बड़ी सेंध लगने वाली है।  निगम चुनाव में टिकट बँटवारे को लेकर पहले ही ‘आप’ कार्यकर्ताओं में गुस्सा है , साथ ही पंजाब और गोवा में हार का मुँह देख चुकी पार्टी दिल्ली निगम चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिख रही है।  ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या दिल्ली की राजनीतिक पार्टियों और जनता को एक और चुनाव के लिये तैयार रहना चाहिये ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments