Saturday, February 15, 2025
spot_img
Homeराजनीतिवार्ड नंबर 57 में बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार तेज

वार्ड नंबर 57 में बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार तेज

[bs-embed url=”https://youtu.be/RKrvoRGCVTY”]https://youtu.be/RKrvoRGCVTY[/bs-embed]
दिल्ली में जैसे जैसे निगम चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है रोहिणी विधानसभा के वार्ड नंबर 57 एफ की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रीति अग्रवाल ने भी क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है वही वोटर भी प्रीति का जोरदार स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दे रहे है प्रीति के समर्थन में क्या बड़े और बच्चे सब पर जैसे कमल की खुमारी छाई हो ढोल की धमक पर उनके समर्थक मोदी की जय जय कार के साथ भारतीय जनता पार्टी के नारे लगा रहे है ये समर्थक अपनी प्रत्याशी के साथ क्षेत्र के रोहिणी समेत राजा विहार सूरज विहार समेत कई अपार्टमेंटों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जहां क्षेत्र के वोटर भी प्रत्याशी प्रीति अग्रवाल का जोरदार तरीके से स्वागत कर रहे हैं। साथ ही लोग इन्हें अपनी समस्याओं से भी रु-ब-रु करा रहे हैं। जनसंपर्क में एक बुजुर्ग महिला तो स्वागत करते ही ठुमके भी लगाने लगी ऐसे में अब देखना यह होगा कि प्रीति अपने प्रतिद्वंदियों को कितनी कड़ी टक्कर दे पाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments