Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeराजनीतियोगी का बाल अवतार?

योगी का बाल अवतार?

[bs-embed url=”https://youtu.be/JvyqHRK9CnY”]https://youtu.be/JvyqHRK9CnY[/bs-embed]

उतर प्रदेश में आजकल बच्चो के खेल में भी योगी नजर आ रहे है। छोटे छोटे बच्चे गलियों में महंत के भगवा कपड़े पहनकर योगी योगी के नारे लगा रहे है। मतलब साफ़ है की यहाँ के लोगो की योगी से काफी आशाएं हैं और बच्चे उनमें अपना आदर्श तलाश रहे हैं। जरूरत है कि योगी जी भी इन आशाओं पर खड़ा उतरे। महिलाओं और युवाओं से इस बारे में जब NCR में जानने की कोशिश की गयी तो सभी ने योगी जी के अभी तक के कामो को सराहा। महिलाओं ने एंटी रोमियो अभियान के तहत अश्लीलता बंद होने पर योगी जी का शुक्रिया अदा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments