Monday, March 31, 2025
spot_img
Homeअपराधयुवक की निर्मम हत्या

युवक की निर्मम हत्या

[bs-embed url=”https://youtu.be/a3nMmCaDasw”]https://youtu.be/a3nMmCaDasw[/bs-embed]

बुराड़ी और वजीराबाद रिंग रोड के बीच एक युवक के सिर और हाथ पैर मिलने से सनसनी फैल गई। सिर और हाथ एक तकीये के कवर और प्लास्टीक की थैली में सड़क किनारे पड़े थे जिस पर एक आटो चालक की नज़र पड़ी और उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया । इसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने कुछ दूर और आगे जाकर युवक का कटा हुआ पैर भी बरामद कर लिया, लेकिन उसके शरीर का बीचला हिस्सा अभी तक नही मिल पाया है ।
शुरूआती जाँच में पुलिस ये अंदेशा जता रही है कि हत्या करने के बाद अंगों को दूसरी जगह से लाकर यहाँ फेंका गया हो। साथ में पुलिस ये भी अंदाजा लगा रही है कि यहाँ फेंकने से पहले बॉडी को फ्रीज किया गया हो और मौका मिलते ही बॉडी को डीकम्पोज करने के लिए अलग-अलग जगहों पर फेंका गया हो । जिस जगह पर बाँडी के सिर-पैर और हाथ मिले हैं उसके ठीक बगल में रिंग रोड के साथ नाला है। पुलिस नाले के आस-पास भी बॉडी के बाकी हिस्सों को तलाशने मे जुटी है । फिलहाल शव की शिनाख्त नही हो पाई है। लेकिन कटे हुए सिर-पैर और हाथ को देख कर पुलिस का साफ़ कहना है कि युवक की हत्या निर्ममता पूर्वक की गई है जिसे देखकर किसी की भी रूह काँप जाये ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments