Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeराजनीतिरोहिणी वार्ड नंबर 59 में फिल्म अभिनेता रवि किशन का रोड शो

रोहिणी वार्ड नंबर 59 में फिल्म अभिनेता रवि किशन का रोड शो

[bs-embed url=”https://youtu.be/fbLq4wa7d2c”]https://youtu.be/fbLq4wa7d2c[/bs-embed]

बीजेपी के स्टार प्रचारक और फिल्म अभिनेता रवि किशन का जलवा लोगों के सिर किस कदर चढ कर बोलता है यह नजारा आज रोहिणी विधानसभा के वार्ड नंबर 59 में दिखाई पड़ा। जहां रवि किशन पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के चुनाव प्रचार के लिए रोड शो करने पहुंचे। वे जैसे ही यहां पहुंचे लोगों की भीड़ उमड़ने लगी और अपने चर्चित अभिनेता की एक झलक पाने के लिए लोग उनकी गाड़ी के पास पहुंच गये। वहीं अभिनेता ने भी इस दौरान प्रशंसकों से हाथ मिलाते हुए पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए जमकर वोट करने की अपील की। इस अवसर पर रवि किशन ने जहां विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार भी निगम चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments