Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeअपराधरोहिणी में पेट्रौल पंप संचालक पर फायरिंग

रोहिणी में पेट्रौल पंप संचालक पर फायरिंग

[bs-embed url=”https://youtu.be/-_nOXcRO9eU”]https://youtu.be/-_nOXcRO9eU[/bs-embed]

रोहिणी सेक्टर 5 में रह रहा मलिक परिवार बेहद दहशत में है। वजह इस घर के इकलौते चिराग पियूष मलिक पर पिस्टल से दो बार जान लेवा हमला हो चुका है । पियूष मालिक की अभी दिसंबर महीने में ही ईरा के साथ शादी हुई थी अब यह नव युगल जोड़ा इतना डरा हुआ है की घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा है। इन्हे समझ नहीं आ रहा है की की जान का दुश्मन कौन है। कौन है जो इन पर गोलियां चला रहा है।  अभी  20 अप्रैल को पियूष अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर आ रहा था की एक बाइक सवार ने इन पर गोली चला दी और फरार हो गया। गोली कंधे पर लगी थी । गनीमत है की गोली सिर्फ इनके हड्डी को फ्रैक्चर ही कर पाई । इससे पहले भी पियूष पर फरवरी में उस वक्त देसी कट्टे से हमला हुआ जब वह पार्क में घूम रहे थे।  तब पियूष को लगा कोइ साइलेंसर फटा है या कुछ और मामला है।  लेकिन अगली सुबह उन्हें देशी कट्टे की गोली मिली तो समझ आया की फायरिंग हुयी है।  उन्हें लगा कोई सिरफिरा ऐसे ही चला गया होगा। लेकिन अब दोबारा हमला हुआ तो पियूष और इनके परिवार की रूह कांप गयी ।  पेशे से पेट्रोल पम्प संचालक पियूष या उसके परिवार की किसी से कोइ दुश्मनी नहीं है।  फिर भला उनकी जान का दुश्मन कौन है ? हमलावर कौन है ? बहरहाल ये पता नहीं चल पाया है लेकिन उसने दोनों बार देशी कट्टे से ही हमला किया है। विजय विहार थाना पुलिस इसी बिंदु को ध्यान में रखकर हर पहलू से मामले की जांच कर रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments