Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअपराधफर्जी पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी !

फर्जी पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी !

[bs-embed url=”https://youtu.be/126I3cp133U”]https://youtu.be/126I3cp133U[/bs-embed]

पुलिस के गिरफ्त में खड़ा ये है वो शातिर ठग ललित शर्मा है जो की फर्जी पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी बनाकर लोगों के घर के सामान को सस्ते में ट्रांसफर करवाने की पहले तो डील करता और फिर हो जाता फरार । बीती 10 अप्रैल को प्राईवेट कंपनी में काम करने वाले मनोज श्रीवास्तव ऑन लाईन पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के नंबर इंटरनेट के माध्यम से लिए जिसके बाद ललित शर्मा ने अपनी फर्जी कंपनी से मनोज श्रीवास्तव से संपर्क किया और बेहद सस्ते रेट पर दिल्ली से लखनऊ सामान ले जाने के लिए तैयार हो गया। बस फिर क्या था ललित ने कुछ लोगों के साथ मिलकर सारा सामान ट्रक में रखा और 2 दिन के अंदर लखनऊ पहुंचाने की बात कही। लेकिन जब कई दिन तक सामान भी नहीं पहुंचा और फोन भी बंद मिला तो परेशान मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस से संपर्क कर इसकी शिकायत की । एफआईआर दर्ज होने के बाद मालवीय नगर थाने की पुलिस ने टेम्पो के नंबर के सहारे गाड़ी का पता लगाया और टेम्पो को गुड़गांव से बरामद कर लिया और फिर परत दर परत मामला खुलता चला गया और आखिरी में पुलिस ने आरोपी ललित को भिवानी से गिरफ्तार का सामान भी बरामद कर लिया है । फिलहाल पुलिस ने ललित शर्मा से इस मामले से संबंधित तो सामान बरामद कर लिया है लेकिन अब दिल्ली पुलिस इसके जरिए की गई अन्य ठगी की वारदातों का खुलासा करने में लगी हुई है। क्योंकि पुलिस को पूरा शक है कि इस शातिर ठग ने कई अन्य लोगों के साथ भी इस तरह से ठगी की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments