[bs-embed url=”https://youtu.be/Cuywa-eCX8I”]https://youtu.be/Cuywa-eCX8I[/bs-embed]
नीमड़ी वार्ड नंबर 74 में ये फूलों की वर्षा ढोल और नगाड़ों की धुन पर नाचते लोग। वहीं सैकड़ों की संख्या में खुशियां मनाते और विजयघोष के नारे लगाते कार्यकर्ता। यह किसी केंद्रीय नेता या फिल्म अभिनेता के स्वागत में नहीं। बल्कि ये लोग अपनी पसंदीदा और पिछले पांच सालों से यहां पार्षद की कुर्सी पर बैठीं कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया अमनदीप के लिए है। सोनिया का नाम आज निमड़ी में हर बच्चे, बुढे और जवान की जुबान पर है। लोगों का कहना है कि सोनिया अगर इस क्षेत्र से दुबारा पार्षद बनीं तो उनके क्षेत्र के रुके विकास कार्य एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने लगेंगे। वहीं अपने क्षेत्र के बाशिंदों को लेकर सजग सोनिया भी अपने क्षेत्र के लोगों के प्रेम और आशिष की काफी प्रशंसा करती हैं। वह कहती हैं कि ये लोगों का प्रेम और आशीर्वाद ही है. कि उन्हें घर में आराम से बैठने नहीं देता और वह चौबिसों घंटे लोगों के लिए मौजूद रहती हैं। नीमड़ी वार्ड नंबर 74 में कांग्रेस की सोनिया सबसे पहले 2012 में निगम पार्षद चुनीं गईं थीं। वहीं सोनिया एक बार फिर से वार्ड की बागडोर संभालने के लिए लोगों के बीच जा रही हैं। जहां लोग भी उनका खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं। ऐसे में जब 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, तो देखना बेहद दिलचस्प होगा कि जनता की दुआएं सोनिया के लिए क्या तोहफा लेकर आती हैं।