[bs-embed url=”https://youtu.be/NNVsrq7B3pg”]https://youtu.be/NNVsrq7B3pg[/bs-embed]
इंसान के रक्त नालियों में नहीं मानव नाड़ियों में बहे , इस नेक मकसद से संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। दिल्ली के संत निरंकारी ग्राउंड में इस वर्ष भी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस विशाल ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन सतगुरु माता सविंदर हरदेव के ने किया। इस मौके पर गुरु माता सेन मिशन से जुड़े सभी भक्तों को संदेश भी दिया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में दिल्ली एनसीआर से बड़ी तादाद में श्रद्धालु रक्त दान करने पहुंचे। यहां इस कैम्प में आज 1500 यूनिट ब्लड इक्कठा होने की उम्मीद है और इस तरह के 76 कैम्प संत निरंकारी चैरिटेबल फाउनडेशन ने देश के अलग अलग राज्यों में आयोजित किये हैं। ज्यादा भीड़ न हो और गर्मी से परेशानी न हो इसलिए इन कैम्पों का आयोजन हर रविवार को इस तरह से 17 सितम्बर तक चलेगा संत रिरंकारी फाउंडेशन बाबा गुरुबचन सिंह की याद में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के रूप में मानता है। 24 अप्रैल 1986 से लगातार इस दिन ब्लड डोनेशन कैंप आयोजति करता आ रहा है। पिछले 31 सालों में 8 लाख यूनिट रक्त रेडक्रॉस सोसइटी के माध्यम से जरूरतमंद तक पहुंचाया जा चुका है। निरंकारी ग्राउंड में हो रहे इस रक्तदान शिविर में भीड़ उम्मीद से ज्यादा उमड़ पडी। हालांकि रक्त दान के लिए आर्मी और अस्पलतों के डॉक्टर्स की 15 टीमें लगाई गयी है। रक्तदान करने के लिए दूर दूर से भक्त पहुंचे और रक्तदान करते समय काफी सुकून महसूस कर रहे थे।