[bs-embed url=”https://youtu.be/f684EYvgYc4″]https://youtu.be/f684EYvgYc4[/bs-embed]
दिल्ली नगर निगम चुनावों में चुनाव आयोग के नियमो की धज्जियां राजनीतिक पार्टियां जमकर उड़ा रही हैं। बाहरी दिल्ली के बेगमपुर में बीजेपी की एक सभा में लोगों को छाते बांटे गए । भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन आने वाले थे। उनके इंतज़ार में सैकड़ों लोग धुप में बैठे हुए थे। तभी बीजेपी के कुछ लोग धुप में बैठे लोगों को छाता बाँटने लगे । जिन लोगो को छाता मिला गया था, वो काफी खुश भी थे। । आरोप है कि छाते बाटने वाले बीजेपी कैंडिडेट के रिश्तेदार हैं। छाता मिलने वाले लोग खुश थे जो रह गये वे मायूस हो गये। इस तरह की किसी भी सभा या रोड शो में इलेक्शन कमीशन के ऑब्ज़र्वर भी मौजूद होते हैं। अब देखना ये है की चुनाव आयोग इसे किस तरह लेता है। क्या इस मामले में मतदाता को प्रलोभन देने का मामला बनता है और इसे प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाता है या नहीं ।