Friday, September 13, 2024
spot_img
Homeअपराधड्रग्स के साथ दो विदेशी तस्कर गिरफ्तार

ड्रग्स के साथ दो विदेशी तस्कर गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/VEp_1fZmCBk”]https://youtu.be/VEp_1fZmCBk[/bs-embed]

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दिल्ली ज़ोनल टीम ने राजधानी दिल्ली से करोडों रूपए के ड्रग्स के साथ 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है । नारकोटिक्स टीम को ख़ुफ़िया जनकारी मिली थी की जॉन हार्म हेर्ब्स्ट नाम का एक साउथ अफ्रीकन शख्स दिल्ली के एक होटल में ठहरा हुआ है, जो की एक मार्टिन नाम के नाइजीरियन शख्स से 14 किलो ड्रग्स लेकर वापस जोहान्सबर्ग जाने वाला है। इसके बाद एनसीबी ने एक्शन लेते हुए दोनों को दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। दिलचस्प बात ये है कि इसी नाइजीरियन शख्स ने हफ्ते भर पहले ड्रग्स के सिलसिले में एक दूसरे साउथ अफ्रीकन नागरिक को दिल्ली बुलाया था जिसे उसी होटल में ठहराया था जिसमे जॉन ठहरा हुआ था। इसे मुम्बई एयरपोर्ट से मुम्बई जोन की एनसीबी टीम ने गिरफ़्तार किया था। अब एनसीबी इसके नेटवर्क के बारे में जानकारी लेने में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments