Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिमान गये संदीप चौटाला!

मान गये संदीप चौटाला!

[bs-embed url=”https://youtu.be/uAZchZuusOE”]https://youtu.be/uAZchZuusOE[/bs-embed]

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संदीप चौटाला जिस तरह से अपनी ही पार्टी उम्मीदवार योगेश वर्मा के खिलाफ बगावत पर  उतर आये थे और खुद भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सामने आ गए थे। अब एकाएक सब कुछ बदला बदला नज़र आ रहा है और संदीप चौटाला उसी प्रत्याशी योगेश वर्मा के गले में बाहें डालकर प्यार जता रहे और और दावा कर रहे है की केशव पुरम से बीजेपी पिछले से ज्यादा वोटों के अंतराल से लीड करेगी । टिकट नहीं दिए जाने से नाराज संदीप चौटाला में गुस्सा जितनी तेज़ी से दिखा उतनी ही तेज़ी से उतर भी गया। इस मिलन से दोनों ख़ुशी महसूस कर रहे हैं। वहीं योगेश वर्मा ने भी दावा किया है कि यह चुनाव संदीप चौटाला की लीडरशिप में लड़ा जाएगा। हालांकि संदीप चौटाला अपना नामांकन भी दाखिल कर चुकें है और उन्हें चुनाव चिन्ह भी मिल चुका है। खबर है की पार्टी के बड़े बड़े नेताओं ने संदीप चौटाला को मनाने की कोशिशें की थी , जिसका नतीज़ा अब सामने है । अब चौटाला घर घर जायेंगे और खुद पार्टी उम्मीदवार की तरह ही लोगों से वोट देने की अपील करेंगे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments