[bs-embed url=”https://youtu.be/hrhX7eAdWCg”]https://youtu.be/hrhX7eAdWCg[/bs-embed]
दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशनल क्लब में जमात ए उलेमा के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम में विस्थापित हो रहे मुसलमान के साथ, तीन तलाक और गौ रक्षा जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी। मौलाना मदनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में गौ रक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी और तीन तलाक जैसे मुद्दे देश के सबसे बड़े मुद्दे है….उन्होंने कहा कि धर्म के मामले में सरकार बेवजह हस्तक्षेप कर रही है और कोर्ट को भी ये हम पर छोड़ देना चाहिए लेकिन आज सरकार के हस्तक्षेप के चलते हम पर दबाव बनाया जा रहा है। हम चाहते है कि सरकार गौ रक्षा को लेकर कानून बनाये…हम उनका पूरा समर्थन करेंगे, इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि ये फैसला कोर्ट को मुस्लिम उलेमाओं के साथ बातचीत के ज़रिये कोर्ट के बाहर ही सुलझा लेना चाहिए साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गौ रक्षक दल जैसी चीजें आज से 3 साल पहले तक कहाँ थी साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार को गायों की इतनी ही चिंता है तो गाय को राष्ट्रीय पशु क्यूँ ना घोषित कर दे।