Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअन्यसुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक पर सुनवाई शुरु

सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक पर सुनवाई शुरु

[bs-embed url=”https://youtu.be/zQnCyxe0yjU”]https://youtu.be/zQnCyxe0yjU[/bs-embed]

अब देश के उच्चतम कोर्ट, यानी कि सुप्रीम कोर्ट में एक बेहद ही संवेदनशील मुद्दे पर एक ऐसी सुनवाई शुरू हो गयी है, जो आपने ना कभी देखी होगी और ना ही सुनी होगी। तीन तलाक जैसे विवादास्पद मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान बेंच ने गुरुवार से ऐतिहासिक सुनवाई शुरू की । कोर्ट इस बात पर विचार करेगा कि क्या ट्रिपल तलाक मुसलमानों के मूल अधिकार का हिस्सा है? हालांकि, अदालत ने शुरुआत में ही साफ कर दिया कि वह बहुविवाह के मुद्दे पर विचार नहीं करेगी। कोर्ट ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बहु विवाह का मुद्दा ट्रिपल तलाक से संबंधित नहीं है। मामले पर जिरह के दौरान याचिकाकर्ताओं ने कहा कि अगर ट्रिपल तलाक इस्लाम का मूलभूल हिस्सा होता तो बहुत सारे मुस्लिम देशों ने इस पर बैन नहीं लगाया होता। इस पर कोर्ट ने कहा कि वह उन कानूनों पर नजर डालेगा, जिन्हें ट्रिपल तलाक बैन करने वाले देशों ने लागू किया है।अदालत में दाखिल विभिन्न याचिकाओं में तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह को मूलभूत अधिकारों का हनन बताया गया है। कोर्ट ने कहा, ‘अगर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि ट्रिपल तलाक धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़े मौलिक अधिकार का हिस्सा है तो हम कोई दखल नहीं देंगे।’ तीन महीने के अंतराल पर दिए जाने वाले तलाक पर विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस मामले पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की इस बेंच में जस्टिस कुरियन जोसफ, आरएफ नरीमन, यूयू ललित और अब्दुल नजीर भी शामिल हैं। सभी जज अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments