[bs-embed url=”https://youtu.be/5DaTCsbhCxY”]https://youtu.be/5DaTCsbhCxY[/bs-embed]
मैंगो फेसपैक गर्मियों में मिलने वाले इस फल का आप बखूबी उपयोग कर सकते हैं। एक कटोरे में आम का ताज़ा गूदा लें। इसमें एक चम्मच कोल्ड क्रीम और एक चम्मच ठंडा दूध मिलाएं। इन सभी को अच्छे से फेंटकर एक गाढ़ा पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगायें और सूखने दें। फिर इसे धो डालें। मैंगो फेस पैक गर्मियों के मौसम में त्वचा को मॉस्चराइज़ करता है । 2. तरबूज फेसपैक एक कटोरे में आधा कप तरबूजे का गूदा लें। इसमें एक चम्मच दही मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से मिलकर इस फेस पैक को चेहरे पर लगायें। जब यह पैक सूख जाए तो इसे ठन्डे पानी से धो डालें। इस फेस पैक से गर्मियों में आपकी त्वचा मुंहासों से मुक्त रहेगी ३. लेमन फेसपैक यदि गर्मियों में आपकी त्वचा की टैनिंग (धूप से त्वचा का झुलसना) हो जाती है तो एक कटोरे में दो चम्मच नीबू के रस तथा एक चम्मच शहद मिलाएं। 5. दही से बना फेस पैक जब त्वचा पर दही का उपयोग किया जाता है तो यह त्वचा की रंगत को निखारता है। गर्मियों में सप्ताह में दो बार अपने चेहरे और गर्दन पर ठंडा दही लगायें। दही आपकी त्वचा के रोम छिद्रों को खोलता है तथा तुरंत ही आपकी त्वचा पर चमक आ जाती है। 6. खीरे का फेसपैक एक खीरे का गाढ़ा जूस बनायें तथा उसमें तीन टेबलस्पून शक्कर और एक चम्मच दही मिलाएं। जब यह पैक तैयार हो जाये तो चेहरे पर इससे मसाज करें तथा इसे सूखने दें। 15 मिनिट बाद इस फेस पैक को खींचकर निकालें तथा चेहरे को ठंडे दूध से धो डालें। गर्मियों में रुखी त्वचा के लिए यह मास्क बहुत उपयोगी होता है। 7. अनानास फेसपैक पाइनेपल के गूदे का रस बनायें। चेहरे को इस रस से धोएं तथा इसे सूखने दें। 10 मिनिट बाद अपने चेहरे को गुलाब जल से धोएं तथा हलके हाथों से पोंछ लें। इसके 15 मिनिट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें। गर्मियों के मौसम में इस फेस पैक का उपयोग करने से आप तुरंत ही तरोताजा महसूस करने लगेंगे