Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeअन्यबजरंगबली की शरण में बवाना के व्यापारी!

बजरंगबली की शरण में बवाना के व्यापारी!

[bs-embed url=”https://youtu.be/g6HvHjvjuu0″]https://youtu.be/g6HvHjvjuu0[/bs-embed]

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की बवाना चेम्बर्स बजरंग बलि की शरण में है। यहाँ के हज़ारों कारोबारी मानते है की आने वाले दिन उनके लिए आसान नहीं होगें। छोटे कारोबारियों के सामने आने वाले संकटों से संकटमोचक हुनमान ही बचा सकते हैं। बवाना चेंबर में मंगलवार को हुए इस संगीतमय सन्दरकांड पाठ में बड़ी संख्या में कारोबारियों ने बजरंग बलि का आशीर्वाद लिया। चेंबर के चैयरमेन प्रकाश जैन मानते है की यहाँ कर कारोबारियों में लड़ने की शक्ति है। बस उन्हें उस शक्ति का अहसास करना है, यही इस आयोजन का मकसद है।  बवाना चेंबर अभी तक अपने इसी प्रांगण में कारोबारियों के लिए राहत कैंप , सेमिनार ट्रेनिंग कैंप जैसे आयोजन करता रहा है। लेकिन मंगलवार को हुआ बजरंगबली का यह सन्दरकांड पाठ का आयोजन उनकी चिंताओं को तो व्यक्त कर ही रहा है साथ ही राजनीति और राजनेताओं पर भी उसका विश्वाश कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। इन कारोबारियों की तकलीफ सरकार और उसके अधिकारीयों की नीतियों को लेकर है। इनकी सबसे बड़ी चिंता जीएसटी को लेकर है। बवाना चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज में करीब 16,000 व्यापारी व्यापार कार्य करते हैं। बवाना चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स अक्सर इनकी अगुवाई करता हुआ सडकों पर भी संघर्ष करता रहा है, लेकिन यदि ये तामाम कारोबारी अपनी समस्या और संकट को लेकर इस तरह पूजा पाठ का भी सहारा ले रहे है तो समझा जा सकता है कि ये किस तरह की मुसीबत और मनोस्थिति से गुजर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments