Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअपराधशातिर महिला ठग गिरफ्तार

शातिर महिला ठग गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/9cUaCzOdl4U”]https://youtu.be/9cUaCzOdl4U[/bs-embed]

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में खड़ी 53 साल की इस शातिर महिला का नाम अनीता है। अनीता साउथ मोतीबाग नानकपुरा इलाकें मे रहती है वो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की रहने वाली है। महिला दिल्ली के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर चुकी है और उसने अपने पति की मौत के बाद से बेरोजगार लोगो को निशाना बनाना शुरू कर दिया था । आरोपी महिला इलाके में रहने वाले कुछ युवाओं से सरकारी नॉकरी लगवाने के नाम पर एक साल के अंदर लगभग 36 लाख रुपये से भी ज्यादा की ठगी कर चुकी है। आरोपी अनीता खुद को हाइकोर्ट में लीगल एडवाइजर के तौर पर पेश करती थी। पीड़ित धीरज ने बताया कि आरोपी महिला अनीता उसके इलाके में ही रहती थी….वो उससे अपने पिता के जरिये मिला था। धीरज के मुताबिक़ महिला ने उसके पिता से कहा कि वो हाइकोर्ट में लीगल एडवाइजर है और उनके बेटे की हाइकोर्ट में नॉकरी लगवा सकती है । उस महिला ने नौकरी का वायदा किया था और 3 लाख में डील फिक्स हुई थी और एडवांस के तौर पर 75 हजार लेकर आरोपी महिला गायब हो गयी। साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि धीरज नाम के युवक ने साउथ कैंपस थाने में FIR दर्ज कराई तो पुलिस ने इस महिला के कॉल को ट्रेस कर ग्रीन पार्क इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी के गिरफ्तार होने से लेकर अब तक साउथ दिल्ली के अलग अलग थानों के 4 केस का खुलासा हुआ है। आरोपी अनीता इससे पहले भी ठगी के केस में 4 साल की सजा काट चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments