Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeअपराधसाउथ दिल्ली में बारातियों से लूट

साउथ दिल्ली में बारातियों से लूट

[bs-embed url=”https://youtu.be/Qlg101B6YXM”]https://youtu.be/Qlg101B6YXM[/bs-embed]

साउथ दिल्ली के खानपुर इलाके में खड़ी ये वही बस और बाराती हैं जिनके साथ आज सुबह करीब पौने तीन बजे के आसपास लूटपाट हुई है… बस में करीब तीन दर्जन बाराती सवार थे जिनमे से ज़्यादातर महिलाएं थीं । मिली जानकारी के अनुसार बारात सवरूप नगर से संगम विहार लौट रही थी….तभी रास्ते में ऑटो सवार बदमाशों ने बस रोका, तीन बदमाश पिस्टल लेकर बस में घुसे और महिलाओं के मंगलसूत्र और जेवरात लूट कर फरार हो गए. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. देर रात सरेआम इस रोड़ पर हथियार बंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बड़े ही बेखौफ तरीके से जिस तरह से लूट को अंजाम दिया है, बदमाशों ने महिलाओं के गले से जेवरात छीने और काफी अभद्र व्यवहार भी किया । उसके बाद से जहां पीडितों में खासी दहशत है वहीं इलाके के लोगों में भी काफी डर बैठ गया है । इलाके के लोगों ने लूट के बाद शोर भी मचाया जिसके चलते बदमाश ये ऑटो छोड़ कर अन्य वाहनों से भाग खड़े हुए लेकिन एक बात देखने वाली रही कि काफी देर तक हुई इस वारदात में एक बार भी इलाके में पुलिस की गश्त नहीं देखी गई । एडिशनल डीसीपी चिनमय विस्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए फोन पर बताया की नेब सराय थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर उस ऑटो को ट्रेस कर लिया है जिस पर सवार होकर बदमाश वारदात करने मौके पर आये थे. लेकिन इस तरह से राजधानी दिल्ली में हुई लूट की बड़ी वारदात के बाद पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था पर सवालिया निशान जरूर खड़े हो जाते हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments