Tuesday, February 18, 2025
spot_img
Homeअपराधबेटियों से रेप के आरोप में पिता गिरफ्तार

बेटियों से रेप के आरोप में पिता गिरफ्तार

[bs-embed url=”https://youtu.be/Xv8IphPiwpM”]https://youtu.be/Xv8IphPiwpM[/bs-embed]

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।  यहां पर एक पिता पर अपनी दो नाबालिग बेटियों से रेप का इल्जाम लगा है।  आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि बेटियों से वह लंबे समय से बलात्कार कर रहा था । इस बात की शिकायत बेटियों ने पहले भी कई बार अपनी टीचर से करने की कोशिश की थी । लेकिन बेटियों को लगातार धमकाया जा रहा था । उसके पिता पर आरोप है कि वह बेटियों से मारपीट भी करता था । लेकिन किसी तरह से बेटियों ने अपनी आप बीती अपनी टीचर को बताई जिसके बाद पूरा मामला विजय नगर थाने पहुंचा  और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है । लेकिन एक बार फिर एक पिता द्वारा बेटियों से बलात्कार का मामला सामने आने पर एनसीआर की एक कड़वी हकीकत सामने आ गई है।  यहां पर लगातार रिश्तो के शर्मसार होने की वारदात के सामने आती रहती है । लेकिन एक पिता इतनी घिनौनी हरकत कर सकता है शायद यह किसी ने सोचा नहीं था।  पुलिस अब आरोपी को मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रही है वही पीड़ित बच्चियां बहुत ज्यादा डरी हुई है । और वह सामने नहीं आई है परिवार ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया है। आरोपी पिता का नाम जगदीश है और उससे पुलिस पूछताछ कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments