[bs-embed url=”https://youtu.be/KlmEMxZjH_U”]https://youtu.be/KlmEMxZjH_U[/bs-embed]
अब दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों से भी नहीं डरते कार चोर। लक्ज़री गाड़ियों से रेकी और फिर मिनटों में कार चोरी। जी हाँ , सीसीटीवी कैमरों में कैद ये तस्वीरें हैं उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके की जहाँ शनिवार रात ग्यारह बजे के करीब , शिव शंकर चौक के पास खड़ी इस नयी नवेली हुंडई क्रेटा को लेकर चलते बने ये शातिर चोर। सीसीटीवी कैमरों में कैद इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है की चोर एक नहीं बल्कि दो दो गाड़ियों में सवार हो कर पहले रेकी करते हैं। फिर दोबारा आ कर मौके के आस पास के माहौल और गाड़ी की जाँच पड़ताल करते हैं। ये चोर खुद भी लक्ज़री हौंडा सिटी और आई ट्वेंटी कार में चोरी करने निकलते हैं। पेड़ के ठीक पीछे खड़ी इस SUV का दो बार मुआयना करने के बाद जब चोरों की गाड़ी तीसरी बार इसके पास आ कर रुकी तो शुरू हुआ गाड़ि को खोलने और फिर स्टार्ट करने का काम। तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है की सफ़ेद हौंडा सिटी से बाहर निकले दो शख्स इस एसयूवी को खोलने के बाद स्टार्ट करने की कवायद में लगे हुए हैं। महज कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद ही ये गाड़ि को स्टार्ट कर चलते बने। हैरानी की बात ये भी है की चौदह लाख की लक्ज़री एसयूवी में लगे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण भी इन चोरों को गाड़ी अनलॉक और स्टार्ट करने से नहीं रोक सके। 100 नम्बर की कॉल करने पर मामला भारत नगर थाने में दर्ज तो हो गया लेकिन पीड़ित अजय गुप्ता की शिकायत है की सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई संतोषजनक करवाई नहीं की है।