[bs-embed url=”https://youtu.be/lxK2Plye388″]https://youtu.be/lxK2Plye388[/bs-embed]
गर्मी के मौसम में हिल स्टेशन जाने के शौकीन लोगों को मनाली लेह हाईवे के खुलने का बेसब्री से इन्तजार रहता है। आपकी सूचना के लिये हम बता दें की मनाली लेह हाईवे को खोलने का काम तेजी से चल रहा है। तस्स्वीरों में आप देख सकते हैं की किस तरह बड़े बड़े क्रेन और मशीनों की मदद से बर्फ की कई फुट मोटी परत हो हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इसमें बॉर्डर रोड्स आर्गेनाईजेशन यानि की बीआरओ और सेना की मुख्य भूमिका रहती है। बहरहाल मनाली लेह हाईवे आम ट्रैफिक के लिये बंद है। बीआरओ के प्रयासों से पतेसो और केलोंग तक बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया है और बाकी का रास्ता क्लियर करने का काम भी लगातार जारी है। बीआरओ से प्राप्त सूचना के मुताबिक 25 मई तक मनाली लेह हाईवे खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। सैलानियों और रोड ट्रिप के शौकीन लोगों के लिये ये सूचना खुशखबरी है की इस बार रास्ते मई महीने में ही खुलने के आसार जताये जा रहे हैं। दिल्ली के ‘THE ROAD TRIPPERS’ ग्रुप को भी मनाली लेह रास्ते खुलने का ही इन्तजार है जिसके बाद वो हर साल की तरह इस बार भी रोड ट्रिप के जरिए लेह लदाख और पूरे जम्मू कश्मीर तक का सफ़र तय करने वाले हैं। मनाली तक जाने वाले सैलानियों के लिये अच्छी खबर ये है की रोहतांग पास तक का रास्ता खुला हुआ है और वो बर्फ का मजा लेने के लिये मनाली से रोहतांग पास तक का मजेदार सफर — सड़क मार्ग से तय कर सकते हैं।