Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअपराधकासना में लुटेरों का आतंक

कासना में लुटेरों का आतंक

[bs-embed url=”https://youtu.be/YgVSQqIcZrw”]https://youtu.be/YgVSQqIcZrw[/bs-embed]

ग्रेटर नोएडा में बदमाशो का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। थाना कासना क्षेत्र में एक घंटे के अंदर दो जगह कार लूट की वारदातो को बदमाशो ने बेखौफ अंजाम दिया। लेकिन लूट का प्रयास विफल होने की वजह से बदमाशो ने एक इंजीनियर और एक कैब चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस जांच के नाम पर फिलहाल लकीर पीट रही है। ग्रेटर नोएडा के कासना थाना ईलाके में बदमाशो का आतंक लगातार जारी है रोजाना ही लूट हत्या और डकैती की वारदातो को बदमाश बेखौफ अंजाम देकर फरार हो जाते है और कासना थाने के इंस्पेटक्टर अवनीश दीक्षित वारदात के खुलासे की बजाए वारदात को छुपाने में विश्वास रखते है। ताजा मामला यर्थाथ हास्पिटल के पास का है जहां एक रेस्टोरेंट के पास खडे इजीनियर शैलेश को अज्ञात बदमाशो ने निशाना बनाया। इंजीनीयर शैलेश की बहादुरी की वजह से कार लूटने में असफल रहने पर बदमाशो ने पीडित पर फायर झौक दिया जिसमे इंजीनियर शैलेश गंभीर रुप से घायल हो गया साथ ही बदमाशो ने भागते हुए पीडित के पास से पर्स में रखे कुछ रुपये और कीमती सामान भी लूट लिया। वही दूसरी वारदात भी कासना थाने इलाके के AWHO सोसायटी के पास की है जहां सवारियो का इंतजार कर रहे कैब चालक जोगेंद्र को दो बदमाशो ने गन पाईट पर लेकर कार में बैठ गए और धमकाने लगे इसी बीच बदमाशो का विरोध करने पर कैब चालक और बदमाशो मे हाथापाई हो गई कैब चालक ने किसी तरह से चाबी छीन ली और भागने लगा। सडक पर भाग रहे कैब चालक जोगेंद्र पर बदमाश ने फायर किए जिससे उसको गंभीर चोट आई है। एक घंटे के अंदर दो कार लूट की वारदातो के बाद कासना थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे हो गए। दरअसल कासना थाने में अपराध का ग्राफ लगातार बढता जा रहा है। अधिकारियो की नजरो से वारदात को छुपाने का पूरा नुख्सा कासना थाना अध्यक्ष अवनीश दीक्षित बखूबी जानते है तभी तो वारदात को बीतने के लगभग 8 घंटे बाद भी उच्च अधिकारियो को भी सूचना देने थानाध्यक्ष ने उचित नही समझा लेकिन जैसी ही खबर मीडिया के माध्यम से पुलिस अधिकारियो को मिली तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। लेकिन सबसे बडा सवाल है कि जहा इन वारदातो को अंजाम दिया गया वहा से कासना थाने की पुलिस चौकी महज एक किलोमीटर है जबकि घटनास्थल पर हमेशा पुलिस पिकेट रहने का दावा थानाध्यक्ष करते है। फिलहाल पुलिस अधिकारी जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments