Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनवाटर पार्क फुल ऑन मस्ती

वाटर पार्क फुल ऑन मस्ती

[bs-embed url=”https://youtu.be/cRk4mnWbfxs”]https://youtu.be/cRk4mnWbfxs[/bs-embed]

बच्चे हो या बड़े….गर्मियां आते ही हर कोई वाटर पार्क्स का लुत्फ़ उठाना चाहता है….क्यूंकि गर्मियों में कूल रहने के लिए वाटर पार्क्स में होती है जमकर मस्ती…..तो आप भी वाटर पार्क में जाकर फुल ऑन मस्ती कर सकें….इसके लिए हम लेकर आये हैं दिल्ली एनसीआर के 5 ऐसे वाटर पार्क…जहाँ आप अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ जाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं. वर्ल्ड्स ऑफ़ वंडर नॉएडा के फेमस जीआईपी मॉल में मौजूद है….इसमें एम्यूजमेंट पार्क के साथ वाटर पार्क भी है जहाँ पर आप फॅमिली या फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं…. आइये अब बात कर लेते हैं इस वाटर पार्क के चार्जेज के बारे में…. बच्चों के लिए – 650 रु (सोमवार से शुक्रवार) और 850 रु (शनिवार, इतवार) वयस्कों के लिए – 850 रु (सोमवार से शुक्रवार) और 1100 रु (शनिवार, इतवार) वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 450 रु (सोमवार से शुक्रवार) और 500 रु (शनिवार, इतवार) यहाँ का नज़दीकी मेट्रो स्टेशन है नॉएडा सेक्टर 18 2. एडवेंचर आइलैंड, रोहिणी एडवेंचर आइलैंड, जो कि रोहिणी के मेट्रो वाक मॉल में मौजूद है, दिल्ली का काफी पोपुलर एम्यूजमेंट और वाटर पार्क है….अगर आप नार्थ दिल्ली के पास रहते हैं तो आप यहाँ का रुख कर सकते है…शनिवार, इतवार को यहाँ पर ख़ास म्यूजिक और डांस परफॉरमेंस भी होती हैं…. आइये अब यहाँ के चार्जेज जान लीजिये…. बच्चों के लिए – 550 रु (सोमवार से शुक्रवार) और 600 रु (शनिवार, इतवार) वयस्कों के लिए – 650 रु (सोमवार से शुक्रवार) और 700 रु (शनिवार, इतवार) वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 350 रु (सोमवार से शुक्रवार) और 350 रु (शनिवार, इतवार) यहाँ का नज़दीकी मेट्रो स्टेशन है रिठाला 3. आपनो घर, गुडगाँव अगर आप नॉएडा और दिल्ली से हटकर गुडगाँव की तरफ वाटर पार्क ढूंढ रहे हैं, तो आपनो घर आपके लिए बेस्ट आप्शन है….आपनो घर दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर मौजूद है और आपको यहाँ पर तमाम तरह के शोज और राइड्स के साथ खाने पीने की भी काफी अच्छी वैरायटी मिल जायेगी…. वाटर पार्क के चार्जेज हैं 750 रु और नज़दीकी मेट्रो स्टेशन है इफ्फको चौक…. 4. फन एंड फ़ूड विलेज, नयी दिल्ली फन एंड फ़ूड विलेज दिल्ली का सबसे ज्यादा विजिट किया जाने वाला एम्यूजमेंट और वाटर पार्क है…ये पुरानी दिल्ली गुडगाँव रोड पर मौजूद है….और यहाँ पर हर उम्र वर्ग के लिए राइड्स मौजूद हैं…. यहाँ पर कपल चार्जेज हैं….1600 रु प्लस टैक्स बच्चों के लिए….. 500 रु प्लस टैक्स एक व्यक्ति के लिए….. 1000 रु प्लस टैक्स यहाँ के नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं…द्वारका सेक्टर 21 और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन 5. द्रिज़लिंग लैंड, गाज़ियाबाद अगर आप गाज़ियाबाद की तरफ वाटर पार्क ढूंढ रहे हैं तो आप द्रिज़लिंग लैंड का रुख कर सकते हैं….यहाँ पर आप स्पेशल डिस्काउंटेड स्कूल और कॉर्पोरेट packages का फायदा उठा सकते हैं… आइये अब बात कर लेते हैं इस वाटर पार्क के चार्जेज के बारे में…. बच्चों के लिए – 450 रु (सोमवार से शुक्रवार) और 550 रु (शनिवार, इतवार) वयस्कों के लिए – 550 रु (सोमवार से शुक्रवार) और 650 रु (शनिवार, इतवार) यहाँ का नज़दीकी मेट्रो स्टेशन है वैशाली .

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments