Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीबुलन्दियों की राह पर बवाना के व्यापारी

बुलन्दियों की राह पर बवाना के व्यापारी

[bs-embed url=”https://youtu.be/KWFofnODpZ0″]https://youtu.be/KWFofnODpZ0[/bs-embed]

बाहरी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में बवाना चैंबर ऑफिस में बैठे ये करोबारी मशहूर ग्रोथ कोच अमित माहेश्वरी से यही गुर सीख रहे हैं। अमित माहेश्वरी ने देश और दुनिया के जाने माने ब्रांड और उनके ब्रांड बनने और बनाने की कहानी सुनकर उन्हें मोटिवेट ही नहीं किया, बल्कि उनके ब्रांड को पंजीकरण करने की प्रक्रिया भी विस्तार से बताई। अमित माहेश्वरी ने कहा की बड़े ब्रांड बनाने के लिए बड़ी कम्पनी का होना जरूरी नहीं बल्कि बड़े इरादों और अपने काम में क्वालिटी का होना ज्यादा जरूरी है। इस सेमीनार का आयोजन बवाना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने किया। दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की बवाना चैम्बर्स, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया दो मोर्चे पर काम कर रही है। एक तरफ वह बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याओं और सुविधओं के लिए संघर्ष कर रही है तो दूसरी ओर बवाना के कारोबारी कैसे अपने काम में कामयाबी की बुलन्दियों को छुएं इसके लिए भी उन्हें समय समय पर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इससे पहले अमित माहेश्वरी ने कारोबरियों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल के फायदे बताये थे। प्रकाश चंद जैन की अगुवाई में बवाना चैंबर अभी तक अपने इसी प्रांगण में कारोबारियों के लिए राहत कैंप , सेमिनार ट्रेनिंग कैंप जैसे आयोजन करता रहा है। मकसद है बवाना के कारोबारियों के लिए कामयाबी की राह तैयार करना। इन दिनों कारोबारियों के लिए आए दिन कोई न कोई मुद्दा कारोबार की राह में मुसीबत बना आ रहा है। बवाना चेंबर उन सब मुद्दों के लिये तो संघर्ष कर ही रहा है साथ ही ऐसे आयोजन कर तकनिकी रूप से भी मजबूत कर रहा है ताकि उनके भी अच्छे दिन जल्द आ जाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments