[bs-embed url=”https://youtu.be/G7KN6Lze4xU”]https://youtu.be/G7KN6Lze4xU[/bs-embed]
15 अगस्त को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में हाई-अलर्ट घोषित किया गया है। इसके साथ ही लोगों को जागरुक करने के लिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 14 आतंकवादियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं। ताकि लोग सावधान रहें और कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। आए दिन हो रही आतंकी घटनाओं को देखते हुए दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अधिकांश इलाकों में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वहीं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम और निगरानी की जा रही है। लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि अगर उन्हें इन 14 चेहरों में से कोई दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचना दें। 15 अगस्त को लेकर दिल्ली से सभी पटरी मार्केट भी हटाए जा चुके हैं। इसके अलावा सड़कों पर जगह-जगह बेरीकेड लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है, साथ ही पीसीआर वैन भी लगातार ड्यूटी पर हैं।