Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधहरियाणा रोडवेज की बस मे लगी आग

हरियाणा रोडवेज की बस मे लगी आग

[bs-embed url=”https://youtu.be/i1iesoFQO2w”]https://youtu.be/i1iesoFQO2w[/bs-embed]

गुरुग्राम के फव्वारा चौक पर अचानक हरियाणा रोडवेज की लो-फ्लोर एसी बस में आग लग गई। बस के ड्राइवर की माने तो वो इस बस को डिपो से लेकर चले थे और उन्हें रेलवे स्टेशन जाना था लेकिन अचानक बस धीरे धीरे चलने लगी। जब ड्राइवर ने नीचे उतरकर देखा तो बस के इंजन में आग लग चुकी थी जिसकी सूचना ड्राइवर ने तुरंत ही दमकल विभाग को दी और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। ड्राइवर का कहना है कि उन्होंने बस में लगे फायर सिलिंडर से भी आग बुझाने का प्रयास किया था लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। बहरहाल गनीमत ये रही कि बस में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी जिससे किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments