Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeराजनीतिबवाना में बीजेपी की पदयात्रा में जनसैलाब

बवाना में बीजेपी की पदयात्रा में जनसैलाब

[bs-embed url=”https://youtu.be/qK43rIukvCg”]https://youtu.be/qK43rIukvCg[/bs-embed]

बवाना विधानसभा क्षेत्र में 23 अगस्त को होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पूंठ खूर्द, बरवाना, प्रह्लादपुर और शाहबाद दौलतपुर क्षेत्र में पदयात्रा निकाला गया। सैकड़ों की तादाद में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों ने बढ-चढ कर इस पदयात्रा में शामिल हुए। वहीं उत्साह से लबरेज बीजेपी उम्मीदवार ने क्षेत्र के विकास को प्रमुख मुद्दा बताया। इस विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता अमन कुमार का कहना है कि इस चुनाव में उनकी ही पार्टी जितेगी, क्योंकि बीजेपी की नियत साफ है और क्षेत्र के लोगों का सर्वांगीण विकास बीजेपी ही कर सकती है। बीजेपी उम्मीदवार की पदयात्रा में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों कि उपस्थिति से यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र के लोगों में बीजेपी की पैठ काफी गहरी है। साथ ही यह भी साफ हो जाता है कि यहां के लोगों बीजेपी पर कितना विश्वास किस कदर है हालांकि क्षेत्र के लोग किसे अपना विधायक चुनते हैं। यह तो 23 अगस्त को होने वाले उपचुनाव और उसके परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा।

दिल्ली दर्पण टीवी के लिए कैमरामैन नवीन कुमार के साथ विद्या नन्द मिश्रा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments