[bs-embed url=”https://youtu.be/5lFPJ8dPKms”]https://youtu.be/5lFPJ8dPKms[/bs-embed]
गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जी डी गोयंका स्कूल पर अरमान नाम के मासूम की मौत का मामला अब और उलझ रहा है ! परिजनों ने शुक्रवार को आरोप लगाया है की स्कूल में अरमान की मौत का सी सीटीवी फुटेज गायब किया गया है और अरमान की मौत के षड्यंत्र को छुपाया गया है ! शुक्रवार को राज्य मंत्री अतुल गर्ग और विधायक समेत कई प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंचे ! इस बीच स्कूल में हंगामा भी हुआ ! बच्चे की माँ ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि स्कूल पर इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए…
जिस चौथी क्लास में अरमान पढता था उसके बहार जहाँ अरमान का पैर फिसलने की बात सामने आई थी ! उस जगह पर शुक्रवार को फोरेंसिक टीम भी पहुंची और अतुल गर्ग के अलावा प्रशासन की टीम भी यहाँ आई ! जिसके बाद राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जल्द से जलद कार्रवाई का आश्वासन दिया… वहीं अरमान के माता पिता का कहना है कि उन्हे इंसाफ चाहिए , चाहे जांच का दायरा कही तक भी जाए ! हालाँकि स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है ! अब देखने वाली बात ये है कि आकिर ये मामला कब सुलझता है और कौन इस मामले में दोषी करार दिया जाता है ये एक बड़ा सवाल है…