[bs-embed url=”https://youtu.be/S-tajXTaInM”]https://youtu.be/S-tajXTaInM[/bs-embed]
पूरे देश में इस बार भी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। पूरा देश, देश प्रेम में डूबा दिखा। देश भक्ति की बात हो तो सुप्रभात क्लब को याद ना किया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस 15 अगस्त को सुप्रभात क्लब द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। रोजना की तरह इस बार भी सुप्रभात क्लब अपने सुपर पावर योगा को तो किया ही साथ ही इस दिन योगा के बाद देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया। विपिन अहूजा के निर्देशन में योगा कि रोजाना की क्रिया चलती रहीं और उधर तैयारी शुरु हो गई 15 अगस्त पर आजादी के जश्न की। हाथों में झंडा लेकर सभी आजादी के अहसास के साथ मुस्कुराते हुए देश भक्ति के संगीत पर झूम रहे थे। सुप्रभात क्लब में भारी सख्या में लोग जुड़े हैं और जब बात देश भक्ति की होती है तो सभी एक साथ भारी संख्या में एकत्रित हो जाते है। क्षेत्र के गणमान्य सामाजिक, व्यावसायिक और अन्य लोग इस कार्य क्रम में हिस्सा लेने आये थे। विपिन अहूजा के प्रयासों से सुप्रभात क्लब इस तरह से कार्यक्रम आए दिन आयोजित करते हैं। और जब इस तरह के आयोजन होते हैं तो सभी के जीवन में ये पल याद बन कर हमेंशा उन्हें खुशी देते रहते है। 15 अगस्त को इस कार्यक्रम में उत्साह की दो वजहें हैं एक तो इस दिन देश आज़ाद हुआ था और दूसरी इसी दिन जन्माष्टामी भी है। सुप्रभात क्लब के संस्थापक विपिन अहूजा ने इस अवसर पर सभी देश वासियों को और क्लब के सदस्यों को शुभ कामनाएं दी।