[bs-embed url=”https://youtu.be/1gWrJhw3ZTI”]https://youtu.be/1gWrJhw3ZTI[/bs-embed]
हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत लगातार अपने क्षेत्र में सरकारी विभागों का औचक निरिक्षण कर विभागों में हो रही धांधली को पकड़ने का काम कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होनें एक बार फिर सरकारी विभाग में छापेमारी कर वहां चल रही धांधली को पकड़ने का काम किया। जिलाधिकारी को सूचना मिली कि आरटीओ कार्यालय पर वाहन पंजीकरण फार्म नही मिल रहे हैं। सूचना मिलते ही वह आरटीओ कार्यालय पहुँचा और फॉर्म न मिलने वाली खबर को सही पाया। वहीं बाहर बैठे एक युवक को वही फॉर्म बेचता देख वह चौंक गए। जब उस व्यक्ति का पता किया गया तो वह और कोई नहीं बल्कि उसी कार्यालय में काम करने वाले बाबू का ड्राइवर निकला। जिलाधिकारी ने ड्राइवर को फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की और कार्यवाही के आदेश दिए।